NTPC Family

10-12-2022 | read

एनटीपीसी कोलडैम स्टेशन में दो दिवसीय हाइड्रो ओ एण्ड एम का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का शुभारंभ श्री शंभु नाथ त्रिपाठी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (हाइड्रो एवं प्रोजेक्ट मेनेजमेंट), श्री कुलविंदर सिंह, मुख्य महाप्रंबंधक (कोलडैम) तथा श्री लव टंडन, महाप्रबंधक (ओ एण्ड एम) द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया। इस सम्मेलन का उददेश्य विभिन्न हाइड्रो पावर स्टेशनों के प्रचालन व अनुरक्षण से संबंधित अनुभव व श्रेष्ठ अभ्यासों को आपस में साझा करना है ताकि अलग अलग पावर स्टेशनों में आने वाली चुनौतियों तथा उसके निराकरण के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। इस सम्मेलन के उदघाटन के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथियों ने इस सम्मेलन के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए विभिन्न विषयों पर प्रस्तुत किये जाने वाले प्रस्तुति से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अमल करने पर जोर दिया। इस सम्मेलन में एनटीपीसी के अलावा अन्य हाइड्रो क्षेत्र से जुडी परियोजनाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें एनएचपीसी, टीएचडीसी, बीबीएमबी व निपको तथा हिमाचल प्रदेश के पर्यावरण व प्रदूषण विभाग के अधिकारी शामिल हुए। इस सम्मेलन में विशेषकर हाइड्रो पावर स्टेशनों के प्रचालन व अनुरक्षण, सिविल क्षेत्र की सरंचनाओं की निगरानी, बांध की सुरक्षा, नदी में बाढ आने की स्थिति में बचाव के उपाय, नदी प्रवाह पूर्वानुमान प्रणाली को स्थापित करना, हिमालयन भूविज्ञान की चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक उपकरणों को स्थापित करके भविष्य में होने वाले नुकसान को कम करना आदि विषयों पर विभिन्न परियोजनाओं से आए प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किये। इसके अलावा श्री शंभु नाथ त्रिपाठी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (हाइड्रो एवं प्रोजेक्ट मेनेजमेंट) ने कोलडैम स्टेशन के विभिन्न अवयवों का दौरा भी किया।

83